मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड को इस वर्ष 3 करोड़ रूपये का अनुदान

भोपाल

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस वर्ष मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड को 3 करोड़ रूपये का अनुदान दिया है। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड राज्य की सभी वक्फ संपत्तियों के अनुरक्षण, नियंत्रण और प्रशासन का कार्य करता है।

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अन्तर्गत वामसी रिकार्ड के अनुसार प्रदेश भर में लगभग 14 हजार 926 वक्फ एस्टेट्स और 29 हजार 471 वक्फ संपत्तियाँ पंजीकृत एवं राजपत्रित हैं। इनमें लगभग 5 हजार 759 कब्रस्तान, 4 हजार 619 मस्जिदें, 3 हजार 643 दरगाहें, 610 ईदगाह, 50 स्कूल, 288 दारुल उमूल मदरसे, 51 मुसाफिर खाना, 3 हजार 966 दुकानें, 5 हजार 229 मकानात एवं अन्य वक्फ संपत्तियाँ शामिल हैं। इसके साथ ही वक्फ कृषि भूमियों की संख्या 1 हजार 787 है, जिनका क्षेत्रफल करीब 5 हजार 792 हेक्टेयर है। वक्फ के द्वारा वक्फों की सुरक्षा, उन्नति एवं विकास के लिये लगातार कार्य किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here