मंत्री ग्यावली ने कहा भारत-नेपाल के बीच ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जिसे बातचीत से हल नहीं किया जा सकता

काठमांडो
नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जिसे बातचीत से हल नहीं किया जा सकता। भारत और नेपाल एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी नहीं, बल्कि दोस्त हैं। काठमांडो में शुक्रवार को नेपाल-इंडिया फ्रेंडशिप एसोसिएशन के कार्यक्रम में ग्यावली ने कहा, दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों को सुलझाने की आवश्यकता है।

इसमें सीमा विवाद समेत कई अनसुलझे मुद्दे शामिल हैं, जिन्हें बातचीत से हल किया जा सकता है। अगर हम आपसी विश्वास बनाकर और राजनीतिक समझ से आगे बढ़ेंगे तो इन मुद्दों को सुलझाना मुश्किल नहीं है। दोस्तों के बीच सभी मुद्दों को सुलझाया जा सकता है।

हाल ही में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाल ने अपना क्षेत्र दिखाया था, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी। भारत ने नेपाल के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि ये तीनों क्षेत्र पूरी तरह से उसके अधिकारक्षेत्र में हैं।

ग्यावली ने कहा कि नेपाल और भारत कोविड-19 के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में आगे बढ़ रहे हैं। दोनों देशों के बीच 1800 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है और सहयोग से ही हम वायरस को फैलने से रोक सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here