भोपाल से होकर बरेली-लोकमान्य तिलक के बीच 10 जुलाई से विशेष ट्रेन चलेगी

भोपाल
भोपाल से होकर बरेला और लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच 10 जुलाई से विशेष ट्रेन शुरू होगी। यह भोपाल मंडल के बीना, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी और हरदा स्टशेन पर रुकेगी। इसके अलावा ट्रेन का खंडवा स्टेशन पर भी ट्रेन का हॉल्ट रहेगा। यह सप्ताह में एक दिन रहेगी।

1.गाड़ी संख्या : 04314

  • ट्रेन का नाम : बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
  • दिन : 10 जुलाई से प्रति शनिवार को
  • प्रारंभिक स्टेशन : बरेली स्टेशन से सुबह 11.25 बजे

2. गाड़ी संख्या : 04313

  • ट्रेन का नाम : लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
  • दिन : 12 जुलाई से प्रति सोमवार
  • प्रारंभिक स्टेशन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन सुबह 8.05

कोच : इसमें सेकंड एसी के एक, थर्ड एसी के 5, सेकंड क्लास के 12, जनरल के 3 और एसएलआर/डी सहित के 2 डिब्बों समेत कुल 23 डिब्बे रहेंगे।

स्टॉप : दोनों दिशाओं में आंवला, दबतरा, चंदौसी, बबराला, अलीगढ़ जंक्शन, एतमादपुर, आगरा फोर्ट, आगरा कैंट, मुरैना, ग्वालियर, झाँसी, बीना, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here