भेंट-मुलाकात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनाखान में की कई घोषणाएं 

मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह की समाधि पर पुष्प अर्पित और उनकी आदमकद प्रतिमा में पुष्पहार चढ़ाये । शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों कुंजल सिंह दीवान, श्रीमती बाल कुंवर सिंह का स्वागत कर उन्हें 10-10 हजार रुपए का चेक भेंट किये।

बिलाईगढ़/

भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम सोनाखान पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं राज्य गीत से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू,संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय, अ.जा. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े उपस्थित हुए । 1671523652 fe98bc44a9541d98544b

मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह की समाधि पर पुष्प अर्पित किया और उनकी आदमकद प्रतिमा में पुष्पहार चढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने शाल और श्रीफल देकर शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों कुंजल सिंह दीवान, श्रीमती बाल कुंवर सिंह का स्वागत किया प्रदान कर उन्हें 10-10 हजार रुपए का चेक भेंट किये ।। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह के पौधों पर पुष्प अर्पित किया। नवनिर्मित म्यूजियम का किया अवलोकन किये।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान सोनाखान में की गई घोषणाएं –

  1.  शहीद वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय परिसर में विभिन्न संसाधनों हेतु 5.6 करोड़ रूपये स्वीकृति की घोषणा
  2.  ग्राम सोनाखान में ग्रामीण अधोसंरचना विकास के लिये 2.5 करोड़ रूपये की स्वीकृति
  3.  सोनाखान के समीपवर्ती ग्राम अर्जुनी, भूसड़ीपाली, महकोनी एवं महकम में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 50 लाख रूपये की स्वीकृति
  4.  सोनाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा
  5.  टुण्डरा के हाईस्कूल के लिए नये भवन का निर्माण कराया जायेगा
  6. गिरौदपुरी धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के रूप में किया जायेगा
  7.  सोनाखान में सहकारी बैंक खोला जायेगा 
  8. जिले के भवनविहीन स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन बनाया जाएगा
  9.  क्षेत्र के 44 गांवों में वीर नारायण सिंह समूह नल जल प्रदाय योजना की घोषणा 
  10. गिरौदपुरी, राजादेवरी से बया पहुँच मार्ग पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा 
  11. चरींदा (बया) से बार होते हुए तुरतुरिया पहुँच मार्ग पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा 
  12. सलिहा से कुशगढ़ विजयमाल होते हुए सांकरा पहुँच मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा 
  13. गिरौदपुरी में अनुविभागीय कार्यालय (एस.डी.एम. कार्यालय) खोला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here