बुकिंग करनी पड़ी बंद- मार्किट में इस इलेक्ट्रिक बाइक की खूब डिमांड

 नई दिल्ली 
भारत की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी Revolt Motors ने अपनी RV400 और RV300 इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग बंद कर दी है। ऐसा इन बाइक्स की भारी डिमांड के चलते किया गया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया की वजह से ओवर बुकिंग हो गई है, जिस वजह से कुछ समय के लिए बुकिंग रोक दी गई है। हालांकि अगर आप इन दोनों बाइक्स को बुक करना चाहते हैं तो कंपनी वेबसाइट पर जाकर डीटेल्स भर सकते हैं। जैसे ही बुकिंग फिर से शुरू होगी, आपको नोटिफाई कर दिया जाएगा। 

दिसंबर में बढ़ाई थी ₹15 हजार कीमत 
बता दें कि कंपनी ने दिसंबर महीने में ही दोनों बाइक्स के दाम में भारी बढ़ोतरी की थी। इसके बाद RV400 की कीमत 1,18,999 रुपये और RV300 की कीमत 94,999 रुपये हो गई थी। दोनों ही कीमत एक्स-शोरूम है। कंपनी ने दोनों बाइक्स की कीमत में क्रमश: 15 हजार रुपये और 10 हजार रुपये बढ़ाए थे। इतना ही नहीं, अब इनका बुकिंग अमाउंट भी बढ़ गया है। RV400 के लिए ग्राहकों को अब 7,999 रुपये और RV300 के लिए अब 7,199 रुपये का बुकिंग अमाउंट जमा करना पड़ता है। बता दें कि बुकिंग अमाउंट में भी 4,000 रुपये और 5,200 की बढ़ोतरी की गई थी। 
 

सिंगल चार्ज में 150KM 
Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 3.24 kWh की बैटरी दी है। खास बात है कि कंपनी बैटरी के साथ 1,50,000 किमी. की वारंटी देती है, जो देश में किसी भी दो-पहिया वाहन के लिए सबसे ज्यादा है। इसमें तीन राइडिंग मोड- Eco, Normal, और Sports मिलते हैं। बाइक की टॉप स्पीड 85kph की है। बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है। सिंगल चार्ज में यह 150 किमी. तक का सफर तय कर सकती है। 
 
बाइक दिखने में भी काफी स्टाइलिश है और इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, जियो-लोकेशन, करीबी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी और पसंद का एग्जॉस्ट साउंड चुनने जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसी प्रकार RV 300 में 1500W रेटिंग वाली मोटर मिलती है, जो 65KM प्रति घंटा तक की अधिकतम स्पीड के साथ आती है। इसमें 2.7kWh क्षमता की बैटरी दी गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here