बीजेपी के भी आधे विधायकों के हैं दो से ज्‍यादा बच्‍चे, क्‍या होगा अगर लागू हो जाए जनसंख्‍या कानून?

लखनऊ 
उत्तर प्रदेश में आबादी कंट्रोल करने के लिए योगी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट तैयार किया है। इसके मुताबिक दो से ज्यादा बच्चे वाले लोगों को स्‍थानीय चुनाव लड़ने, सरकारी नौकरी और अन्य कल्य़ाणकारी योजनाओं के लाभ नहीं दिए जाएंगे।  इस मसौदा विधेयक के आने के बाद देश भर में बहस छिड़ी है और इस बहस के बीच यह सवाल भी बार-बार उठ रहा है कि यदि यह जनसंख्‍या कानून यूपी की विधानसभा चुनावों के लिए भी लागू हो जाए तो क्‍या होगा? मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यूपी की विधानसभा में खुद भाजपा के आधे विधायकों के दो से ज्‍यादा बच्‍चे हैं। कानून आया तो फिर ये विधायक तो आगे चुनाव लड़ने के लिए अयोग्‍य ठहराए जा सकते हैं।  

यूपी विधानसभा की वेबसाइट पर लोड विधायकों की प्रोफाइल के हवाले से कहा जा रहा है कि भाजपा के 304 विधायकों में से 152 विधायकों के दो से ज्‍यादा बच्‍चे हैं। इनमें से कुछ विधायकों के चार, पांच, छह बच्‍चे भी हैं। एक विधायक को सात और एक को आठ बच्‍चे हैं। सिर्फ 103 विधायक को दो-दो बच्‍चे हैं। इकलौती संतान वाले 34 विधायक हैं। 

उधर, गोरखपुर से भाजपा के सांसद और फिल्‍म अभिनेता रविकिशन ने संसद में जनसंख्‍या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। अब सोशल मीडिया में रविकिशन की इस बात के लिए चर्चा हो रही है कि उनके भी चार बच्‍चे हैं। रविकिशन के दो बेटे और दो बेटियां हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here