बिहार में 46 दिन में आंकड़ा 3 लाख के पार, पिछले 7 दिन में 1 लाख हुए संक्रमित

पटना 
बिहार में कोरोना काफी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। इस साल दूसरी लहर के दौरान पिछले 46 दिनों में तीन लाख से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। कोरोना के नए स्ट्रेन ने बिहार में अपना तेजी से प्रभाव बढ़ाया है। जहां पहले एक लाख संक्रमितों की संख्या पहुंचने में 31 दिन लगे, वहीं अगले 8 दिनों में एक लाख और नए संक्रमित मिले और नए संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी। वहीं, पिछले सात दिनों में ही कोरोना के संक्रमितों की संख्या तीन लाख से अधिक हो चुकी है।  राज्य में अबतक कुल 5 लाख 67 हजार 269 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। 

22 मार्च से 22 अप्रैल तक 1 लाख 2 हजार 111 नए संक्रमित मिले
राज्य में 22 मार्च से 22 अप्रैल तक 1 लाख 2 हजार 111 नए कोरोना संक्रमित मिले। 22 मार्च तक राज्य में कोरोना के राज्य में कुल 2,63, 659 संक्रमितों की पहचान हुई थी, जो कि 22 अप्रैल को बढ़कर 3,65,770 हो गयी।

 22 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 1 लाख 4547 संक्रमितों की पहचान हुई। 30 अप्रैल तक 4 लाख 70317 संक्रमितों की पहचान हो चुकी थी। 30 अप्रैल से 7 मई तक 96,952 की पहचान हुई है। 22 मार्च के बाद से अबतक कुल 3 लाख 3610 नए संक्रमित मिल चुके हैं।  राज्य में 22 मार्च से 30 अप्रैल के बीच 2 लाख 6658 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी थी। 22 मार्च से 22 अप्रैल तक 1,02,111 और 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 1 लाख 4547 की पहचान हुई थी ।  राज्य में कोराना के पहले संक्रमित की पहचान 22 मार्च 2020 को की गई थी। एक लाख सक्रमितों की संख्या पहुंचने में 148 दिन लगे। 17 अगस्त 2020 को राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार कर गई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here