बिहार बोर्ड के मैट्रिक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अगस्त

ऩई दिल्ली
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 (सत्र 2022-2023) के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में 9वीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अगस्त है। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। बिहार बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के 10वीं में प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थी समिति की वेबसाइट Secondary.biharboardonline.com पर विजिट कर 15 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

समिति की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं। शिक्षण संस्थानों के प्रधान रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों को आवदेन भरने के लिए उपलब्ध कराएंगे। भरे गए फॉर्म विद्यार्थियों से लेने के बाद स्कूल के अभिलेख से उसका मिलान किया जाएगा और उसे ऑनलाइन स्कूल के प्रधान भरेंगे।

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने में किसी भी तरह की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क किया जा सकता है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here