बिरगांव निगम में गंदा पानी से हुवे जनता बेहाल पानी के लिए मची होड़ पार्षदों ने किया बजट का बहिष्कार

बिरगांव,/रायपुर 

नगर निगम बिरगांव वार्ड 14 रावाभाठा के पार्षद ओमप्रकाश साहू ने बताया कि क्षेत्र के पूरे 40 वार्ड में निगम के द्वारा सफ्लाई पेयजल की बुरी स्थिति है पानी के नाम पर आए गर्मी में निगम अधिकारियों के द्वारा गंदा पानी परोसकर खाना पूर्ति की जा रही है पानी से बदबू आ रही है इसे मुह में ले जाना तो दूर की बात है निस्तारी के लिए लोगों को सोंचना पड़ राहा है क्षेत्र में सुबह शाम पिछले 2 माह से गन्दा पानी की सफ्लाई से बड़ो और बच्चों के हांथ पैर में खुजली की शिकायत आने लगी है,

पानी इतना खराब है कि मानो गर्मी में रसना पानी की व्यवस्था महापौर जी ने बिरगांव वासियों के लिय किया है पूरे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुवा है ऐसा लगता है कि महापौर जी एवं जल प्रभारी अभी भी कुम्भकर्णीय नीद में सोए हुवे है अभी तक कोई पहल इनके द्वारा नही किया गया मात्र 4 महीना ही हुवा है

स्थानीय चुनाव में पानी को लेकर बड़े – बड़े वायदे करने वाले लोग आज दिखाई नही दे रहे है आज चारो तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुवा है इनकी करनी और कथनी लोगों को नजर आ रही है भीषण गर्मी चालू हो गया है और क्षेत्र में पानी के लिए चारो तरफ मारामारी हो रही है हाहाकार मचा हुवा है सरकार में बने हुवे लोग बड़े वायदे करके बिरगांव की सत्ता हासिल तो कर लिए है परन्तु आज बिरगांव को नजर अंदाज कर रहे है पानी इतना गंदा है कि देखने मात्र से जी मचलने लगता है

इसमें निस्तारी कैसे करें महापौर व जल प्रभारी अपने मे मस्त है गरीबों के घर में गंदा पानी लगातार बदबू वाला पानी आ रहा है पर उन्हें बिरगाव की जनता से मतलब नही है,उन्हें तो राज्य सरकार और विधायक के आदेश से मतलब है बिरगांव में गरीब मजदूर वर्ग के लोग ज्यादा रहते है लोग जब सुबह पानी के लिए नल खोलते है तो बदबू दार गन्दा पानी मिलता है,इतना गन्दा की उसे हाथ लगाने का भी मन नही होता है आज नगर निगम बिरगांव में भाजपा पार्षदों ने बजट का पुरजोर बहिष्कार किया है क्षेत्र के आम जन तक साफ पानी भेजने के लिए सभी पार्षद सदन में नारे भाजी भी किया है महिला पार्षद गन मटका लेकर विरोध प्रदर्शन कर बजट का बहिष्कार किया 3 दिन में यदि बिरगांव वासियो को साफ पानी नही मिला तो भाजपा पार्षद दल साफ पानी की माग को लेकर धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करेगी जिनकी सारि जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जिसमें मुख्य रूप से श्री होरीलाल देवांगन,ओमप्रकाश साहू,खेमलाल साहू ,पतिराम साहू ,केहरू साहू,धरमीन पुनाराम साहू,शकुन डेविड साहू,ज्ञानेश्वरी मिर्झा,गोदावरी साहू,बिसवंतीन धनेश जोगी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here