फेडरर के 40वें जन्मदिन पर राष्ट्रीय दिवस मनाएगा स्विट्जरलैंड, आठ अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश

नई दिल्ली
रिकॉर्ड बीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर आठ अगस्त को अपना 40वां जन्मदिवस मनाएंगे। स्विट्जरलैंड की सरकार ही नहीं पूरा देश अपने इस दिग्गज खिलाड़ी को एक अनूठा तोहफा देना चाहता है। तोहफा भी ऐसा जो शायद ही अभी तक किसी खिलाड़ी को मिला हो।

दरअसल स्विट्जरलैंड एक अगस्त को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है। पिछले 27 वर्षों (1994) से इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है। इस बार राष्ट्रीय अवकाश को एक की जगह फेडरर के जन्मदिवस पर यानी आठ अगस्त को करने की तैयारी की जा रही है, इसके लिए स्विस सांसदों ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया और उन्हें देश के 80 लाख लोगों का समर्थन भी मिला। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी फेडरर घुटने की सर्जरी के चलते जनवरी के बाद कतर ओपन में खेले थे।  
 

  •     फेडरर अपने देश के पहले जीवित व्यक्ति हैं जिनके नाम पर 2007 में डाक टिकट जारी हुआ था
  •     उनके सम्मान में पिछले साल स्विसमिंट ने 20 फ्रैंक का चांदी का सिक्का भी जारी किया था
  •     103 खिताब (20 ग्रैंड स्लैम, 83 एटीपी टूर) हैं रोजर फेडरर के नाम
  •     वह ओपन युग में जिमी कॉनर्स (109) के बाद सर्वाधिक खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी
  •     310 रिकॉर्ड हफ्तों तक दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे। उनका यह रिकॉर्ड पिछले माह जोकोविच ने तोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here