प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित बालोंद में आम आदमी पार्टी ने फहराया जीत का परचम

छत्तीसगढ़ में तेजी से उभरते आम आदमी पार्टी के 6 प्रत्याशियों ने जीता चुनाव लोचन सिन्हा अध्यक्ष और भाना बाई बनी उपाध्यक्ष भी आम आदमी पार्टी से ही चुने गए

रायपुर,

प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित बालोंद पंजीयन क्रमांक 23 16 कार्यक्रम में आज 02अक्टूबर 2022 को छत्तीसगढ़ की राजनीति में उभरते हुए विकल्प -आम आदमी पार्टी ने अपने 12 प्रत्यक्षियो को चुनाव मैदान में 11सदस्य की सहकारी समिति के लिए उतारा था। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक आरदे का खुशी से बताया कि हम जमीनी स्तर से भ्रष्टाचार समाप्त करने अपना प्रयास हमेशा करते रहेंगे और हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक छत्तीसगढ़ के साथ पूरा भारत भ्रष्टाचार मुक्त और दुनिया का नंबर 1 देश नही बन जाता,तब तक हमारा संघर्ष देश के लिए हमेशा जारी रहेगा।इसी विचार के साथ आज हम बालोद जिला के ईमानदार प्रत्याशियों के साथ चुनाव में उतरे थे। नामांकन भरने वाले कार्यकर्ता इस प्रकार है .

अन्य पिछड़ा वर्ग
पचकौड़ और पिता मैहर ग्राम गोडपाल
कुंवर सिंह भगवानी ग्राम गोंडपाल
राजेंद्र पिता प्यारी लाल ग्राम मुल्ले

अनुसूचित जनजाति

हेमिन पति शुकालु ग्राम देवारभाट
कमलेश्वरी पति किशोरी ग्राम देउरतराई

सामान्य वर्ग

भाना बाई पति भीखम ग्राम बोरिद
फलेस्वरी पति संतोष ग्राम बोरिद
श्रीमती ओमीन पुनालाल ग्राम खल्लारी
जवाहर पिता ज्योतिराम खलारी
लोचन पिता हिंसा राम ग्राम देउरतराई
श्रीमती हेमीन बाई पति पंचुराम राम देउरतराई
फगनी बाई पति रामाधीन ग्राम बनगांव

लोचन सिन्हा – अध्यक्ष,भाना बाई पिस्दा – उपाध्यक्ष,कुँवर लाल सिन्हा – सदस्य,हेमिन बाई – सदस्य,कमलेश्वरी – सदस्य,ओमिन बाई – सदस्य

आज 02अक्टूबर 22 को सदस्यों की मीटिंग में लोचन सिन्हा को अध्यक्ष और भाना बाई को उपाध्यक्ष चुन लिया गया जो दोनो ही आम आदमी पार्टी से है।

छत्तीसगढ़ में लगातार अपने पैर पसारती आम आदमी पार्टी अब गांव गांव तक अपनी पैठ मजबूत कर रही है।
प्रदेश में लगातार चल रही संगठन विस्तार की प्रक्रिया से पूरे छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में स्थापित हो रही है।

लोचन सिन्हा ने अध्यक्ष बनने के बाद कहा की हमारा उद्देश्य प्रदेश की उन्नति के लिए एक ईमानदार प्रयास और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में लगातार कार्य करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here