प्रभावी भाषण कला मंच संचालन ट्रेनिंग का आयोजन

रायपुर।। हरसंभव फाऊंडेशन के द्वारा महिलाओं को एवं बच्चियों के लिए सुनहरा अवसर का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से और व्यक्तित्व में निखार करियर में बढ़ोतरी अपनी बात को स्पष्ट और प्रभावी ढंग से रखने की कला की बारीकियां को समझने जानने सीखने के लिए प्रभावी भाषण कला एवं मंच संचालन शिविर का आयोजन किया गया , विशिष्ट अतिथि मिलना कुर्रे मैडम डीआईजी पुलिस अतिथि श्रीमती सुनीता चंसोरिया डॉ.प्रीती उपाध्याय एवं मुख्य वक्ता एवं ट्रेनर डॉ. मुकेश शाह के मार्गदर्शन में या ट्रेनिंग रखी गई बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चियों को लाभान्वित किया गया एवं मंच संचालन की ट्रेनिंग शिविर का उद्देश्य महिला रोजगार से भी है । इस अवसर पर हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी के आलावा बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।