प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के दिग्गज नेता डी.बी. चंद्रेगौड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया

PM Modi
प्मोदी ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की

बेंगलुरु, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री डी.बी. चंद्रेगौड़ा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें जनसेवा के प्रति निष्‍ठावान व्यक्ति करार दिया।.

गौड़ा का 87 वर्ष की उम्र में चिक्कमगलुरु जिले में मुदीगेरे तालुक के दरादाहल्ली में स्थित उनके आवास पर मंगलवार तड़के बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से निधन हो गया।.

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘डी.बी. चंद्रेगौड़ा जी के निधन से बहुत दुख हुआ। जनसेवा के प्रति निष्‍ठावान और एक सांसद, विधायक तथा कर्नाटक में मंत्री के रूप में उनके व्यापक अनुभव ने एक अमिट छाप छोड़ी है। हमारे संविधान के बारे में उनकी गहरी समझ और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता उल्लेखनीय रही। मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्‍यक्‍त करता हूं। ओम शांति।’.

गौड़ा ने सभी चार सदनों का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें विधानसभा, विधानपरिषद, लोकसभा और राज्यसभा शामिल हैं।.

वह प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, कर्नाटक क्रांति रंगा, जनता पार्टी, जनता दल, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों का हिस्सा रहे थे।.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here