प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-जल्लीकट्टू को बैन करना चाहती थी कांग्रेस

मदुरै
बंगाल और असम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दक्षिण भारत के दो राज्यों तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार की बागडोर संभाल चुके हैं। इन दोनों राज्यों में पीएम मोदी शुक्रवार को कुल 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, जिसकी शुरुआत मदुरै से हो चुकी है। मदुरै में प्रधानमंत्री एक रैली को संबोधित कर रहे हैं, जहां उन्होंने डीएमके और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा है कि ये दोनों पार्टियां खुद तमिल भाषा और संस्कृति की संरक्षक के तौर पर खुद को पेश करती हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस-डीएमके गठबंधन के पास कोई एजेंडा नहीं है, लेकिन फिर भी इन्हें अपने झूठ बोलने पर काबू करना चाहिए, क्योंकि लोग बेवकूफ नहीं हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2016 में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जल्लीकट्टू को बैन करने का वादा किया था, कांग्रेस और डीएमके को शर्म आनी चाहिए कि लोगों ने उनसे समाधान मांगा था और उन्होंने इस खेल को बैन करने का रास्ता ढूंढा। उस वक्त केंद्र सरकार ने AIADMK के द्वारा एक अध्यादेश के मंजूरी दी, जिसके बाद मदुरै में जल्लीकट्टू आयोजित हो सका। मदुरै को माफियाओं का गढ़ बना दिया पीएम मोदी ने DMK-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने मदुरै को माफियाओं का गढ़ बना दिया है, ये दोनों पार्टियां ना तो सुरक्षा की गारंटी देंगी और ना ही गरिमा की। पीएम ने कहा कि इनके नेताओं ने कई बार इस इलाके में महिलाओं का अपमान किया है। पीएम ने कहा कि कुछ सालों पहले मेरे गृह राज्य गुजरात के लोग यहां आए थे, जिस तरह से मदुरै ने उन्हें स्वीकार किया है वह 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का एक आदर्श उदाहरण है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here