प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर मंदिरों के सफाई अभियान में राज्यपाल हुए शामिल

रायपुर ।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर एक सप्ताह के लिए देश के सभी मंदिरों में 14 जनवरी से भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के प्रभारी एवं अयोध्या रामलला दर्शन समिति के रायपुर जिला संयोजक आशू चंद्रवंशी ने बताया कि इस अभियान के तृतीय दिवस पर आज भाजपा रायपुर जिला के सभी मंडलों द्वारा शहर के अनेक मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसमे प्रमुख रूप से जगन्नाथ मंदिर अवन्ती विहार के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहीम विश्व भूषण हरिचंदन जी ने मंदिर परिसर की सफाई की इस अवसर पर जनता को संदेश देते हुए कहा कि हमारे मंदिर हमारी धरोहर है और इसकी पवित्रता और स्वच्छता का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है । उक्त कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा  की मौजूद रहे ।

Read More: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रीराम मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़़ू लगाकर की साफ-सफाई

इसी प्रकार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माँ बमलेश्वरी मंदिर, हनुमान मंदिर जाग्रति नगर, राम मंदिर शंकर नगर, दंडवती माता मंदिर पेंशन बाड़ा, नरेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर गाँधी नगर कालीबाड़ी चौक, हनुमान मंदिर बाजार चौक अछोली, धामेश्वर महादेव शिव मंदिर न्यू राजेंद्र नगर, शिव मंदिर श्रद्धा विहार कालोनी, रामजानकी मंदिर रामेश्वर नगर वार्ड, औघलनाथ मंदिर आमापारा तालाब, रामेश्वर मंदिर विकास नगर, शीतला मंदिर रायपुरा एवं रायपुर के विभिन्न मंदिरों में साफ-सफाई का कार्यक्रम किया गया । जिसमे जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, देवजी भाई पटेल, संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक पाण्डेय, रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस, सत्यम दुवा, आशू चंद्रवंशी, अकबर अली, शैलेंद्री परगनिया, मनीषा चंद्राकर, संजय तिवारी, तुषार चौपडा, ललित जयसिंह, खेम कुमार सेन व मंडल अध्यक्षगण सहित कार्यकर्ता कार्यकम में शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here