पीएम किसान: 27 लाख से अधिक किसानों का ट्रांजैक्शन फेल, आधार, बैंक खाता

 नई दिल्ली 
पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं या अगली किस्त अगस्त में कभी भी आ सकती है। जबकि, पिछली किस्त अभी 31 जुलाई तक आती रहेगी। हालांकि पीएम किसान पोर्टल पर 20 जुलाई 2021 तक के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक  27 लाख से अधिक किसानों का ट्रांजैक्शन फेल चुका है, यानी सरकार ने पैसा तो उनके बैंक खाते में भेजा मगर किसी वजह से उसमें नहीं पहुंचा।

वहीं, 1 करोड़ 95 लाख पेमेंट राज्य सरकारों द्वारा रोक दिए गए हैं। जबिक PFMS से 31 लाख से अधिक किसानों का डेटा प्राथमिक लेवल पर ही रिजेक्ट कर दिया गया है। कुल 12 करोड़ 36 लाख से ज्यादा डेटा में से केवल 2 करोड़ 81 लाख में करेक्शन हो पाया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए कुछ सत्यापित आवेदनों में PFMS द्वारा फंड ट्रांसफर के समय कई तरह की गलतियां पायी गईं, जिससे किस्त की रकम ट्रांसफर नहीं हो पा रही। इस वजह से आवेदन में हुई गलतियों को सुधार के लिए वापस भेज दी जा रही हैं। 
 
आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम भिन्न होना
किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के अनुरूप करना होगा।
IFSC कोड लिखने में गलती।
बैंक अकाउंट नंबर लिखने में गलती।
गांव के नाम में गलती।
ये सभी प्रकार की त्रुटियों में सुधार के लिए आधार सत्यापन जरूरी है। आधार सत्यापन के लिए किसान अपने निकटतम CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क करें।

ऐसे ऑनलाइन ठीक करें गलतियां

आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
यहां आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा
इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं
अगर खाता संख्या गलत है तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here