पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चन्द्राकर के अगुवाई में रेलवे विभाग के सात सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर DRM को सौप गया ज्ञापन

रायपुर,

केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार रेल मंत्रालय व रेल प्रशासन की छत्तीसगढ़ प्रदेश की अनदेखी के कारण रेल सुविधाओं से बिलासपुर जोन वंचित है वर्षो से खोकसा रेलवे ओव्हर ब्रिज का कार्य पूर्ण नही हो पाया साथ ही बहुत से जनकल्याण कारी मांगो की भी अनदेखी की जा रही है ,उक्त माँगो को लेकर डी आर एम व कलेक्टर जांजगीर चाम्पा को ज्ञापन सौंपा गया मांग पूर्ण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी इस पर बिलासपुर के डीआरएम ने कहा कि बहुत जल्दी कार्य निर्माण करेंगे डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर एवं चुन्नी लाल साहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यूपीए सरकार के डॉ. मनमोहन सरकार के समय मे स्वीकृति होने के बाद भी केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के रेलवे विभाग मंत्रालय द्वारा घोर लापरवाही के कारण लाखो जनता परेशान हो रही है आवागमन बाधित अलग हो रही है इस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है ठेकेदार अवधि पर कार्य पूर्ण नही कर पाना और मनमानी करना यह आप जनता को प्रभावित होना पड़ रहा है l

15 अगस्त के बाद जोरदार रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है अवसर ओबीसी विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर जी प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ चुन्नीलाल साहू खुलन सोनवानी,विपिन देवांगन जिलाध्यक्ष jng,भविष्य चंद्राकर संभागीय प्रभारी obc कांग्रेस ,व्यास कश्यप अध्यक्ष मंडी बोर्ड, ,सरोज सारथी प्रदेश संयोजक अजा कांग्रेस,महेश्वर टण्डन,अरुण साहू ,बृजेश साहू ,महाबीर साहू,पुष्पेंद्र साहू,पवन सोनी,अनिल श्रीवास, अमित यादव,अनमोल मित्तल ,रजत बसल , अजय दिव्य,निखिल दिव्य अयूब खान,रामेश्वर साहू,अशोक सूर्यवँशी,रमेश सितलवानी,डलाऊ कैवर्तीय उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here