दुर्गम क्षेत्र ग्राम किहकाड़ के किसान करेंगे रामतिल की खेती

नारायणपुर

नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड के दूरस्थ अंचल में स्थित ग्राम किहकाड़ में कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर द्वारा समूह फसल प्रदर्शन योजनान्तर्गत रामतिल के उन्नत किस्म के बीज का वितरण किया गया कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ दिब्येंदु दास ने बताया कि जिले में प्रतिवर्ष तिलहन समूह फसल का प्रदर्शन किया जाता ह,ै जिसमें किसानों को उन्नत किस्म के बीज का वितरण किया जाता है। समूह फसल प्रदर्शन योजनान्तर्गत इस वर्ष फसल परिवर्तन को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम किहकाड़ का चयन किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मनीष कुमार वर्मा ने रामतिल के उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण के दौरान रामतिल की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि बीएन 3 किस्म सुखा सहनशील है, जो 85 दिन में परिपक्व हो जाती है एवं उपज 6.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। स्थानीय किस्म कि अपेक्षा अधिक उपज मिलने पर आय बढाने के लिए उत्तम स्त्रोत साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here