तेलीबांधा तालाब में मोटरसाइकल स्टैंड ठेका रद्द किए जाने का स्वागत-अमरजीत

तेलीबांधा तालाब में घूमने फिरने आये लोगो से मनमानी वसूली के नाम पर अचानक स्टैंड का ठेका जारी कर दिया गया था दो दिन पूर्व बकायदा बड़े बड़े बोर्ड स्टेंड ठेका के लगा दिए गए रेट भी मनमाने जिसका राजधानी की जनता ने खुलकर विरोध किया भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा की जिस तरह एकाएक तेलीबांधा तालाब में स्टैंड का ठेका जारी होने की प्रक्रिया हुई वह कोई भूलवश नही बल्कि सोची समझी रणनीति का हिस्सा है भविष्य में तेलीबांधा तालाब का व्यवसायिक उपयोग होने वाला है जिसपर निश्चित उस स्थल पर भीड़ भी उमड़ेगी उस भीड़ से कमाई कितनी ज्यादा की जा सकती है इस नियत से आनन फानन में स्टैंड की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई महापौर का यह कहना की भूलवश यह हुआ गले नही उतरता दो दिन से बोर्ड लग गए तमाम सोशल मीडिया में विरोध के स्वर उभरने लगे लेकिन न महापौर को यह ध्यान आया न ही निगम प्रशासन को जब लगा की विरोध ज्यादा बढ़ रहा तब यह कहकर आदेश वापस लेना की गलती से हो गया समझ से परे है लेकिन महापौर ने इशारों इशारों में यह संकेत भी दे दिया की भविष्य में तेलीबांधा तालाब में कमर्सियल गतिविधियां चालू होगी उस स्थिति में भीड़ को रोकने स्टैंड का ठेका दिया जा सकता है यदी भविष्य में कभी भी तेलीबांधा स्थल पर स्टैंड का ठेका दिया जाता है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा सड़क को पार्किंग स्थल बनाना वैसे भी नियम विरुद्ध है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here