ताम्रध्वज साहु ने रिसाली में कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया

दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कॉंग्रेस कार्यालय का हुआ शुभारम्भ शनिवार की  मैत्री नगर वार्ड  रिसाली में हुआ।  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु ने शुभारम्भ किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों को कहा की आम जनता काम बतायेगे तो उसे सहजता से सुने। वही आपकी पूंजी है। उसे बकायदा नोट करे। हमारे पास बोलने के लिये बहुत ज्यादा है। आप सब दुष्प्रचार से बचे।  17 नवम्बर को मतदान है। अब मात्र 10 दिन शेष है । 10 दिन में 20 दिन का काम करना है।  जब हमारा परिवार है तो बोलना है बताना है। हमारे घर के सभी का आवाज ज्यादा है। नाराज होकर कहा जायेगे घर ही वापस आयेंगे। परिवार की बात है। ग्रामीण वाले व शहर वाले बोले है। हम लोग ज्यादा मतों से विजयी बनायेगे। आप डोर टू डोर मतदाताओ से सम्पर्क करे। महिलाये दो तीन टीम बनाकर निकलेंगे तो अच्छा काम हो सकता है। अपने वार्ड के काम को याद रखना पड़ेगा। दो तीन साल में क्या नया काम करना है। तीन साल मे बहुत काम हुआ है, और बहुत काम बचा है।मुख्यमंत्री जी के नेतृतव में विकास हुआ है। चंदखुरी के पास नया एनीकल बना रहे है। एक इंडोर स्टेडियम बनायेगे। 300 एकड़ जमीन लिये। 150 एकड़ जमीन भिलाई व 150 एकड़ जमीन रिसाली को मिला है।150 एकड़ की जमीन और मांगा गया है। पेयजल ब्यव्स्था करना है। 44 करोड़ से स्टेडियम बनाना है। पैसा आ गया है।लेकिन जमीन नही होने के कारण कार्य रुका हुआ है।श्री साहू ने आगे कहा कि यह प्रथम चुनाव का कार्यालय है। यह आपका प्रेम समर्पण है।आप लोग समय न देखे कल से काम मे लग जाए।कल से सामाग्री मिलना शुरु हो जायेगा। वाल राइटिंग भी अपने वार्ड में करा ले तो अच्छा रहेगा । पूरी रणनीति तय कर ले। कल पोस्टर झंडा बैनर लगाले। जिसके घर मे वाल राइटिंग कर रहे है तो उससे अनुमति ले ले। कौन सा करना है नही करना है जानकारी दे। डोर टू डोर प्रचार करना है।पुरैना के लिये छोटी ई रिक्सा कर ले। वाइस मेसेज व गाना करवा ले।

IMG 20231029 WA0002 1068x713 1

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि आप सब मिलकर बाबू जी को इस चुनाव में सर्वाधिक् मतों से विजयी बनाये।सभी 40 वार्ड के कॉंग्रेस नेता कार्यकर्ता सब मिलकर उनको जितवाये।बाबू जी ने बिना मांगे महाविद्यालय ,स्वामी आत्मानन्द स्कुल से लेकर विविध सौगात दिलवाये है। पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिह ने कहा कि हम सबको सिर्फ 15 दिन ईमानदारी से काम करना है।अपना वार्ड व बूथ न छोड़े। मंत्री को भारी मतों से विजयी बनाये।बड़े हर्ष की बात है कि हमारे गृहमंत्री को प्रत्याशी बनाया गया है।2018 में हमारी सरकार आई। यह कितना पिछड़ा हुआ था।उपेक्षित था।इधर भिलाई के लोगो का धयान नही रहता था।नागरिको को काम करवाने 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था।नगर निगम बनाना बहुत कठिन काम था।जिसे मंत्री ने पूरा किया।रिसाली निगम के चुनाव के बाद करोड़ो रूपये के काम किया गया। 40 वार्ड का गठन कर 40 जनप्रतिनिधियों को अवसर मिला।पहले 13 वार्ड हुआ करता था।जब निगम का चुनाव हुआ तो वे आपके हर वार्ड में जाकर आपको जितवाने का कार्य किया।

तालपुरी पहले हाऊसिंग बोर्ड में आता था।लेकिन तालपुरी को रिसाली निगम मे शामिल किए।साथ ही बीएसपी से लड़कर बी एस पी की जमीन की मांग की। निगम सभापति केशव बंछोर ने कहा कि सभी को शुभकामना देते हुए बधाई देता हूं।सिर्फ मंत्री के रुचि के कारण निगम का गठन हुआ है।जहां भी निवास है वे स्वस्फूर्त काम मे लग जाये ।जिस वार्ड से ज्यादा मत से जितवाएँगे तो उनको ईनाम दिया जायेगा। हमारे घर के सामने सड़क गार्डन बना है तो सिर्फ मंत्री के कारण। भारी बहुमत से जीत रहे है।अपने कार्यक्षेत्र से ज्यादा मतों से जितवाना है।

ब्लाक अध्यक्ष मूकुन्द भाऊ ने कहा कि अपने आप को प्रत्याशी मानकर आप कार्य करे। आप हम सबके आशा पर खरे उतरे है। इसलिये आप बधाई के पात्र है। इनके विधायक बनने के बाद रिसाली का मानचित्र ही बदल गया है। पांच साल पहले जब चुनाव हुआ था तो काफी समस्या थी।लेकिन उसका अब समाधान हो गया है।रिसाली के हर वार्ड में 5 से 6 सौ मकान है। हम हर मतदाता से सघन सम्पर्क करें। हम स्वयं चुनाव लड़ रहे है। इस हिसाब से काम करे।

टीकम सिंह चन्द्राकर ने कहा कि काम करने वाले इतने कर्मठ जनप्रतिनिधि की जरूरत है। हम सबको काम करना है। दुर्ग ग्रामीण में कितना विकास हुआ है यह दिखता है।लेकिंन इस चुनाव में हम सबको मिलकर जुझना पड़ेगा।

कार्यक्रम का संचालन ब्लाक महामंत्री चन्द्रकान्त कोरे ने किया। कॉंग्रेस नेताओ ने अंत मे कहा कि जिस दिन 3 दिसम्बर को रिजल्ट आयेगा उस दिन दिवाली मनाया जायेगा। इस अवसर पर पीसीसी महासचिव् जितेंद साहू, पार्षद एल्डरमेन कॉंग्रेस नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here