जेईई मेन रिजल्ट चेक करने के लिए आपनाएं ये आसान तरीका,इस दिन जारी किया जाएगा रिजल्ट

JEE Exam,

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने 2 सितंबर, 2021 को सत्र 4 के लिए जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) का समापन किया. इस परीक्षा के बाद अब छात्रों की नजर आने वाले रिजल्ट पर रहेगी. जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) का रिजल्ट कब आएगा इस बात की घोषणा भी की जा चुकी है.10 सितंबर या उससे पहले इस रिजल्ट को ऑफिशियल घोषित कर दिया जाएगा. इस रिजल्ट को छात्र आसानी से चेक कर सकते हैं.

परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने रिजल्ट के संभावित डेट की घोषणा कर दी है. हालांकि पहले एनटीए सेशन 4 की परीक्षा की आंसर-की जारी कर सकता है. परीक्षा की आंसर-की के जरिए छात्र अपने संभावित स्कोर का पता लगा सकते हैं. रिजल्ट से पहले आंसर-की जारी होने से छात्रों को और भी कई तरह के फायदे हो सकते हैं. रिजल्ट की राह देख रहे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की से जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.

परिणाम चेक करने के लिए करें यह काम

जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन्स परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करते ही जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) से संबंधित अपनी सारी डीटेल्स उसमें भरनी होगी. इसके बाद जेईई मेन सत्र 4 2021 परिणाम स्कोरकार्ड स्क्रीन पर शो हो जाएगा, जिसे छात्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी जेईई एडवांस परीक्षा

बता दें कि जेईई मेन 2021 को पास करने वाले टॉप 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस 2021 के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे. 10 सितंबर को मेंस परीक्षा के रिजल्ट सामने आने के बाद जेईई एडवांस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जेईई एडवांस परीक्षा 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. जेईई मेन का चार सत्रों में आयोजन पूरा हो चुका है. ऐसे में जो छात्र इन परीक्षाओं में सफल होंगे, वो अब जेईई एडवांस परीक्षा देने के योग्य माने जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here