जून के पहले ही दिन आम जन को झटका, आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए

नई दिल्ली
जून माह के पहले ही दिन आम लोगों को करारा झटका लगा है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। मंगलवार को देशभर के विभिन्‍न शहरों में पेट्रोल के कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ोत्तरी हुई है। मालूम हो कि एक दिन पहले यानी सोमवार को पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। आपको बता दें कि पूरे मई महीने में 16 बार पेट्रोल और डीजल महंगा हो चुका है। लगातार बढ़ रहे तेल के दामों की वजह से मात्र 16 दिनों में पेट्रोल के रेट 3.88 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हो चुका है। मालूम हो कि नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं।

ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल का दाम
आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का क्या दाम है इसे आप अपने मोबाइल के जरिए जान सकते हैं। या तो पहले आप IOC का ऐप डाउनलोड कर लें या फिर आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें, आपको SMS पर सारी जानकारी मिल जाएगी। मालूम हो कि हर शहर का RSP नंबर अलग-अलग होगा जिसे आप IOC की वेबसाइट से पता कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here