जीवन में प्रेरणा देने वाले ये ” मुक्तक “

जीवन में प्रेरणा देने वाले ये ” मुक्तक ”

1)
सत्य अर्थो में उसी ने, है यहाँ जीवन जिया ।
भीरुता को भूल,जिसने भाल ऊँचा है किया।
विश्व के इतिहास में होता अमर वह आदमी,
रूद्र सा जग के लिए जिसने हलाहल विष पीया।।

2)
है खड़े ललकारता यदि शत्रु सीमा पार है।
और कहता है ‘चुनौती क्या तुम्हें स्वीकार है?’
लड़ सके वो, कायरों के भाग्य में ही है नहीं,
वीर ही ललकार का करता सदा प्रतिकार है।।

3)
है सरल उस राह में चलना,जहाँ बस फूल हो।
पर परीक्षा है वहाँ जब अवस्था प्रतिकूल हो।
पर नहीं पीछे हटे, कर्मण्य का है व्रत यही,
हार सारे भूल , जय की भावना ही मूल हो।

4,)
डर गया सो मर गया,बस वो यहाँ लाचार है,
कर लिया जिसने पराजय को सहज स्वीकार है।
सीख लेता ठोकरों से ज्ञान जो भी आदमी,
हार कर भी जीत जाता वो यहाँ हर बार है।।

5)
जो निराशा की निशा में आस सबको दे गए ।
गम भरे मौसम लिए, मधुमास सबको दे गए ।
है शहीदों को नमन, जो वतन के खातिर यहाँ,
छोड़ कर के श्वांस अपने,श्वांस सबको दे गए ।।

हरीश पटेल “हर”
ग्राम – तोरन, (थान खम्हरिया)
बेमेतरा।।