जर्मनी को विश्व कप क्वालीफायर में नॉर्थ मेसेडोनिया ने हराया

डुइसबर्ग
 नॉर्थ मेसेडोनिया की टीम ने जर्मनी को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया, जो 2014 के विश्व चैंपियन की फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग में पिछले 20 वर्षो में पहली हार है। गोरान पांडेव ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में नॉर्थ मेसेडोनिया की तरफ से पहला गोल किया। जर्मनी ने 63वें मिनट में इल्की गुंडोगन के पेनाल्टी पर किए गए गोल से बराबरी की, लेकिन इलिफ इल्मास ने 85वें मिनट में नॉर्थ मेसेडोनिया को फिर से बढ़त दिला दी। जर्मनी इसके बाद बराबरी का गोल नहीं दाग पाया।

इस जीत से नॉर्थ मेसेडोनिया ग्रुप-जे में जर्मनी से आगे दूसरे स्थान पर पहुंच गया। जर्मनी ने इससे पहले विश्व कप क्वालीफाइंग में अपना आखिरी मैच 2001 में इंग्लैंड से 1-5 से गंवाया था। इसके बाद वह लगातार 35 मैचों में अजेय रहा। इनमें से पिछले 18 मैचों में उसने जीत दर्ज की थी। नॉर्थ मेसेडोनिया कभी विश्व कप में नहीं खेला है, लेकिन वह इस साल यूरोपियन चैंपियनशिप में भाग लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here