जरुरत पड़ी तो T20 वर्ल्ड कप छोड़ने को तैयार हूं- स्टीव स्मिथ

   मेलबर्न

कोहनी की चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एशेज के लिए टी20 विश्व कप से बाहर रह सकते हैं. स्मिथ ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट उनकी शीर्ष प्राथमिकता है और वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए फिटनेस बनाए रखने की कवायद में टी20 विश्व कप से बाहर रहने को तैयार हैं.

32 साल के स्मिथ ने कोहनी की चोट के कारण वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों से दौरे से नाम वापस ले लिया. स्मिथ ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘विश्व कप में अभी समय है और मैं इस समय फिट होने की राह पर हूं. धीरे-धीरे ही सही पर मैं ठीक हो रहा हूं.’

कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप भारत की बजाय अब यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा. एशेज सीरीज 8 दिसंबर से खेली जाएगी.

स्मिथ ने कहा, ‘मैं विश्व कप खेलना चाहता हूं, लेकिन मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है. मैं एशेज नहीं छोड़ना चाहता और उसमें अपनी सफलता को दोहराना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर इसके लिए विश्व कप से बाहर रहना पड़े तो भी मैं तैयार हूं, लेकिन उम्मीद है कि ऐसी नौबत नहीं आएगी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here