छत्तीसगढ़ चेम्बर की मांग पर वाणिज्यिक कर मंत्री ने असेसमेंट की अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2021 तक बढ़ाई

चेम्बर पदाधिकारियों ने इसके लिये वाणिज्यिक कर मंत्री  टी.एस.सिंहदेव को आभार व्यक्त किया है

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ने वाणिज्यिक कर मंत्री  टी.एस.सिंहदेव को पत्र प्रेषित कर मांग की थी कि वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की असेसमेंट की अंतिम तिथि दिनांक 31 मार्च 2021 है उसे बढ़ाकर 30-04-2021 एवं 30-06-2021 किया जावे।

चेम्बर पदाधिकारियों ने बताया कि व्यापारी वर्ग को कोरोना महामारी काल में व्यवसाय प्रभावित होने के कारण असेसमेंट हेतु पर्याप्त समय नहीं मिलने के कारण 31 मार्च 2021 तक असेसमेंट जमा नहीं कर पाये। अतः उपरोक्त परिस्थियों को दृष्टिगत रखते हुए दोनों वर्षों के फार्म-18 प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को दिनांक 30-04-2021 एवं 30-06-2021 तक बढ़ाने की कृपा करें।

इस संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिनांक 1 अप्रेल 2021 को अधिसूचना जारी कर वर्ष 2016-17 की असेसमेंट की अंतिम तिथि दिनांक 31 मार्च 2021 को बढ़ाकर 30-04-2021 तक जमा करने हेतु छूट प्रदान की है। उक्त अधिसूचना की प्रति संलग्न है। चेम्बर पदाधिकारियों ने इसके लिये वाणिज्यिक कर मंत्री  टी.एस.सिंहदेव को आभार व्यक्त किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here