चाकू से वार कर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर

थाना गंज के अंतर्गत रायपुर रेल्वे स्टेशन लूट की घटना को तीन आरोपी ने अंजाम दिया था। प्रार्थी रूपलाल पोर्ते ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम लीलादादर कबीरधाम का रहने वाला है। दिनांक 2.09.2022 को प्रार्थी अपने साथियों के साथ हैदराबाद जाने के लिए रायपुर रेल्वे स्टेशन पर बैठा था। रात्रि करीबन 1.00 बजे प्रार्थी एवं उसके साथी शिव कुमार, सुंदरलाल, राकेश टेकाम तथा छोटे लाल पोेर्ते एक्सप्रेस वे रोड के पीछे लघुशंका कर वापस आ रहे थे, इसी दौरान दोपहिया वाहन सवार तीन लड़के पीछे चल रहे प्रार्थी के साथी सुंदरलाल का मोबाईल फोन लूटने लगे सुंदरलाल द्वारा मना करने पर लड़के अपने पास रखें चाकू से सुंदरलाल के सीने तथा पीठ पर वार कर चोट पहुंचाये तथा प्रार्थी के अन्य साथी शिव कुमार द्वारा बीच बचाव करने पर उक्त लड़को ने शिव कुमार के दोनो जांघ में मारकर चोट पहुंचाये तथा सुंदरलाल के ओप्पो कम्पनी के मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 268/22 धारा 394, 39़7 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश मिश्रा एवं थाना प्रभारी गंज निरीक्षक आशीष यादव को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी व उसके साथियों से विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र करते हुए चूनाभठ्ठी गंज निवासी मनीष स्वामी को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर मनीष स्वामी द्वारा अपने दो अन्य साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त दोनो विधि के साथ संघर्षरत बालको की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here