अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार

रायपुर

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) किर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वाले को गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 04/09/2022 को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी की आरोपी भूपेंद्र ओगरे अपने घर ग्राम सांकरा में अवैध रूप से शराब भारी मात्रा में बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखा है, सूचना के निशान देहि पर तिल्दा नेवरा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर की तलाशी लेने पर उसके घर के अंदर एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर रखा 48 पौवा देसी मदिरा मसाला प्रत्येक में 180 ML सीलबंद प्रति पौवा 110/- की दर से कुल मात्रा 5280 रुपए का कुल 8.640 बल्क लीटर शराब अवैध रूप से बिक्री करने हेतु पा गया।  पुलिस द्वारा अवैध शराब को अपने कब्जे में लेकर विधि मुताबिक जप्ती कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

आरोपी को अपराध धारा 34(2) आबकारी के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here