ग्वालियर में 11जुलाई 2021 विश्व जनसंख्या दिवस पर जगह -जगह आयोजित हुये जागरूकता कार्यक्रम

ग्वालियर ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि 11जुलाई 2021 विश्व जनसंख्या दिवस एवं स्थिरता माह के तहत ग्वालियर जिले में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर से लेकर जिला स्तर तक परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थायी साधन व छोटे परिवार के महत्व को बताया गया उक्त कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता महत्वपूर्ण रही ।

ग्वालियर में जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सिविल सर्जन डॉ.डी.के.शर्मा , जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता अग्रवाल,डॉ.शालिनी शर्मा ,जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर श्री एम. एस. खान, डॉ. महेन्द्र पिपरौलिया, एएसओ श्री हुकुम सिंह राजे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति थे ।

गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया
डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह सीएचओ -2 ,जिला मीडिया अधिकारी आई .पी. निवारिया , डीसीएम एम. एस. खान ने जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं को जागरूक कर परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनो व छोटे परिवार का महत्व बताया ।

आशाओं ने प्रोत्साहित कर 6 महिलाओं की कराई नसबंदी
11 जुलाई 2021विश्व जनसंख्या दिवस पर  आशाओं के द्वारा 6 महिलाओं को परिवार कल्याण के महत्व को बता कर महिलाओं की स्वेच्छा से नसबंदी जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर में कराई गयी ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here