ग्राम शंकरपुर में लगभग 25 बीघा शासकीय भूमि को कब्‍जा से कराया मुक्त

अशोकनगर

कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी के निर्देशानुसार गुरुवार को तहसील अशोकनगर के ग्राम शंकरपुर में तहसीलदार  रोहित रघुवंशी सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बादाम सिंह पुत्र इमरत लोधी , संजू पुत्र गौरीशंकर लोधी, बलवंत सिंह पुत्र सुमेर सिंह लोधी, मुल्लू पुत्र गौरीशंकर लोधी से लगभग 25 बीघा शासकीय भूमि ग्राम शंकरपुर स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 143,155 रकवा 5.200 हेक्‍टेयर को कब्‍जा से मुक्‍त कराकर अतिक्रमण हटाया गया। उक्त अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध प्रकरण क्रमांक 001/अ68/22-23, 002/अ68/22 -23, 003/अ68/22-23, 004/अ68/22 -23 से

बेदखली का आदेश पारित किया गया। उक्‍त शासकीय भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 05 करोड़ रूपये है। जिसे आज कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उल्‍लेखनीय है कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर सीएम राइस स्कूल, बालिका सीनियर छात्रावास, बालिका जूनियर छात्रावास, अनुसूचित जनजाति देवस्थान हेतु आरक्षण के लिए प्रस्तावित स्थल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here