गिरीश पंकज रचनावली लोकार्पण समारोह 3 को

रायपुर l ज्ञानमुद्रा पब्लिकेशन भोपाल एवं सामाजिक संस्था वक्ता मंच के तत्वाधान में देश के प्रख्यात साहित्यकार रायपुर निवासी गिरीश पंकज जी की समग्र रचनावली का लोकार्पण समारोह रविवार 3 मार्च को प्रात: 11 बजे वृंदावन सभागृह में आयोजित है l 20 खंडों की इस रचनावली में गिरीश पंकज जी की अब तक की संपूर्ण साहित्यिक यात्रा का समावेश है l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि लोकार्पण समारोह के अवसर पर 25 प्रतिशत छूट के साथ यह रचनावली उपलब्ध रहेगी lकार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग होंगे l अध्यक्षता डॉ सुशील त्रिवेदी एवं डॉ चितरंजन कर संयुक्त रूप से करेंगे l विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कुमार प्रजापति, राउरकेला, राजेश पारेख, नागपुर, डॉ रमेंद्रनाथ मिश्र, शशि वरवंडकर, राजीव अग्रवाल, नर्मदा प्रसाद मिश्र ‘नरम’ एवं जी. स्वामी उपस्थित रहेंगे l

Read More: वक्ता मंच ने आयोजित किया बाल प्रतिभा सम्मान, बच्चों के हौंसलों को मिली नई उड़ान

कार्यक्रम परिचय प्रियंका कौशल द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा एवं संचालन उर्मिला देवी ‘उर्मि’ करेगी l दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में अपरान्ह 2 बजे से रचना पाठ एवं काव्य गोष्ठी रखी गई है l इसमें राजधानी व आसपास के रचनाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे l इस सत्र के मुख्य अतिथि भारती बंधु होंगे एवं अध्यक्षता डॉ स्नेहलता पाठक व डॉ सुधीर शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी l राजकुमार धर द्विवेदी एवं आशीष राज सिंघानिया इस सत्र के विशिष्ट अतिथि होंगे l आयोजक संस्थाओं द्वारा समस्त प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निवेदन किया गया है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here