कोरोना के 10 से कम नए केस, 31 जिले में एक भी संक्रमित नहीं

पटना
बिहार में 14 माह बाद कोरोना के दस से कम नए मामले शनिवार को सामने आए। राज्य के 31 जिलों में एक भी नये संक्रमित की पहचान नहीं हुई जबकि शेष सात जिलों में आठ नये संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके पूर्व राज्य में 7 मई 2020 को कोरोना के आठ नये मामले सामने आए थे।  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,13,198 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। पूर्वी चंपारण में सर्वाधिक 2 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई जबकि पटना, भोजपुर, नालंदा, सहरसा, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में 1-1 नये संक्रमित की पहचान की गयी। वहीं, किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। 

संक्रमण दर शून्य
राज्य में कोरोना संक्रमण दर शून्य हो गई है। पिछले पांच दिनों से राज्य में संक्रमण दर कम होकर 0.01 फीसदी दर्ज की जा रही थी। संक्रमण दर शनिवार को शून्य फीसदी हो गई। 

32 संक्रमित स्वस्थ हुए
पिछले 24 घंटे में राज्य में 32 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.63 फीसदी दर्ज की गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 146 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। 

अबतक 7.25 लाख संक्रमितों की हुई है पहचान
राज्य में कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान अबतक 7,25,568 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें 7,15,772 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 9649 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

कोरोना अपडेट
नए संक्रमित मिले — 08
स्वस्थ हो गए– 32
मृत — 00
स्वस्थ होने की दर– 98.63 फीसदी
संक्रमण दर —  0.00 फीसदी
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here