कांग्रेस पर भारी पड़ रही बीजेपी, टूट रहे बारी-बारी टीम राहुल के नेता 

नई दिल्ली। 
अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले केंद्र और राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। भगवा पार्टी ने ना सिर्फ कांग्रेस को झटका दिया है, बल्कि यह टीम राहुल के लिए गहरा आघात है। बीजेपी ने इससे पहले कभी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी में लाकर ना सिर्फ टीम राहुल को तोड़ा, बल्कि मध्य प्रदेश की सत्ता भी झोली में आ गिरी। वजह है सिंधिया अपने साथ विधायकों की फौज लेकर पहुंचे, जिसकी मदद से कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान ने फिर से सीएम पद की शपथ ली।

कांग्रेस के प्रवक्ता और उनके संमर्थक भले ही इससे कोई नुकसान नहीं होने की बात कह रहे हों, लेकिन पार्टी के कई नेता मुखर होकर इसे बड़ा झटका बता रहे हैं। जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि यह पार्टी के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि कहा कि उनकी पार्टी को राज्यों में जीत हासिल करने के लिए जन नेताओं की पहचान कर उन्हें मजबूती प्रदान करनी चाहिए। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिश्नोई ने ट्वीट किया, ''पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और अब जितिन प्रसाद। कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि हम उन नेताओं को खो रहे हैं जिन्होंने पार्टी को को काफी कुछ दिया और आगे भी दे सकते थे।'' हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ''इससे मैं सहमत हूं कि उन्हें कांग्रेस को, खासकर इस मुश्किल समय में नहीं छोड़ना चाहिए था। परंतु कांग्रेस को जन नेताओं की पहचान करके उन्हें मजबूत करना चाहिए ताकि राज्यों में फिर से जीत हासिल की जा सके।'' 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here