कल्कि महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे…छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत

रायपुर

छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कल्कि महोत्सव में शामिल होने के लिये दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के श्री कल्किधाम में आयोजित कल्कि महोत्सव में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

कल्कि एक ऐतिहासिक महोत्सव है, जो दो वर्ष बाद अपने पुराने रूप में आयोजित हो रहा है। कोरोना संक्रमण के 2 वर्ष के दौरान कल्कि महोत्सव सांकेतिक आयोजित किया गया था लेकिन इस बार धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। खाद्यमंत्री इस वक्त दिल्ली प्रवास पर थे, यहाँ से वे कल्कि महोत्सव में शामिल होने के लिये रवाना हुए। खाद्यमंत्री ने कहा कि कल्कि महोत्सव एक ऐतिहासिक आयोजन है, जहाँ भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक मिलती है।
कल्कि महोत्सव सन 1960 से भगवान श्री कल्कि की प्रस्तावित अवतार तिथि शुक्ल पक्ष की पंचमी और छठ को मनाया जाता है। इस उत्सव में पंचमी के दिन भगवान श्री कल्कि की विशाल शोभा यात्रा और भव्य रथ यात्रा साथ-साथ निकलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here