कर्नाटक मे एक ही स्कूल के 26 स्टूडेंट निकले कोरोना पॉजिटिव, बंद किया गया

बेंगलुरु
कर्नाटक के देवानगर मे एक हाई स्कूल में शनिवार को 26 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को वायरस को फैलने से रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत छठी से नौवीं तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।  कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिम, स्विमिंग पूलों को बंद कर दिया गया है। राज्य में रैली, धरना वगैरह पर भी प्रतिबंध है और सिनेमा हॉल भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोले जा सकते हैं। बेंगलुरु शहरी-ग्रामीणी सहित मैसूर, कलबुर्गी, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, बीदर और हुबली-धारवाड़ी में पब, बार, क्लबों, रेस्तरां आदि में भी 50 प्रतिशत से ज्यादा क्षमता में ग्राहक नहीं जा सकते। बीते 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना वायरस के 3 हजार 354 नए मामले आए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस के 1 हजार 631 मरीज ठीक भी हो गए हैं।  वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here