कच्चे तेल में भारी गिरावट, पेट्रोल-डीजल में लगी महंगाई की आग लगातार तीसरे दिन शांत

 नई दिल्ली
तीसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल में महंगाई की आग शांत है। मंगलवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए। नए रेट के मुताबिक तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर आज भी पेट्रोल शनिवार वाले रेट यानी 101.84 रुपये प्रति लीटर है। यहां डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हालांकि कच्चा तेल सोमवार को औंधेमुंह गिरा है। ब्रेंट क्रूड पिछले दिन के मुकाबले 6.71 फीसद टूटकर 68.62 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वहीं, यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 7.63 फीसद कम हो कर 66.42 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
 
केंद्र सरकार ने संसद में कहा है कि पेट्रोल, डीजल और नेचुरल गैस के उत्पाद शुल्क से होने वाली कमाई साल 2013-14 में जहां 53,090 करोड़ थी, वहीं अप्रैल 2020-21 में बढ़कर 2,95,201 करोड़ रुपये हो गई है। कुल रेवेन्यू 2013-14 में जहां 12,35,870 करोड़ था, वह अब बढ़कर 24,23,020 करोड़ हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here