एशिया के सबसे बड़े अरबपति, Adani Group के शेयरों में तेजी ने लौटाए पुराने दिन

 नई दिल्ली 
अडानी ग्रुप के दिन फिर से बहुरने लगे हैं। चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर न केवल एशिया के दूसरे सबसे बड़े अरबपति बन गए हैं, बल्कि अब वह अपने हमवतन मुकेश अंबानी से केवल दो पायदान नीचे हैं। 14 जून को आई एक मीडिया रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट की वजह से वह Bloomberg Billionaires Index में टॉप 20 से भी बाहर हो गए थे। अब वह 67.1 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 14वें स्थान पर हैं, जबकि मुकेश अंबानी 87.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। पहले पर एलन मस्क 198 बिलियन डॉलर के साथ हैं, जबकि इतनी हीं संपत्ति के साथ जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर। 
 
अडानी ग्रुप के दिन फिर से बहुरने लगे हैं। चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर न केवल एशिया के दूसरे सबसे बड़े अरबपति बन गए हैं,  दरअसल अडानी ग्रुप की शेयरों अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) , अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) , अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) , अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) , अडानी पोर्ट्स (APSEZ) और अडानी पावर (Adani Power) में पिछले कई सत्रों की तेजी की बदौलत चेयरमैन गौतम अडानी के पुराने दिन लौटे हैं। सोमवार को अडानी पावरअपर सर्किट के साथ 93.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं अडानी ट्रांसमिशन भी अपर सर्किट के साथ 1505.35 रुपये पर बंद हुआ। अडानी टोटल गैस, अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट भी हरे निशान पर बंद हुए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here