ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड सीरीज से पहले बढ़ी टीम इंडिया की चिंता

नई दिल्ली

भारत और इंग्लैंड के बीच मेंचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवा और अंतिम टेस्ट पर खतरा मंडरा रहा है। बुधवार को भारतीय टीम का एक और कोचिंग स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। इएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के एक और कोचिंग स्टाफ कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया है जिसके चलते टेस्ट मैच के एक दिन पहले होने वाले अभ्यास सत्र को स्थगित कर दिया गया।

भारतीय टीम के मुख्य कोच और कोचिंग स्टाफ पहले ही कोरोना के चपेट में आ गए थे, जिसके चलते वह अभी लंदन में क्वारंटीन में हैं और टीम के साथ मैनचेस्टर नहीं गए।

रिपोर्ट में यह माना गया है कि खिलाड़ियो और कोचिंग स्टाफ का बुधवार को टेस्ट किया गया जिसमें एक स्टाफ पॉजिटिव पाया गया।

गुरुवार को फिर से टीम के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट कराया गया जिसका परिनाम का इंतजार किया जा रहा है।

पूरी टीम को अगले आदेश तक होटल रुम में ही रहना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here