इंग्लैंड के फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड बने टीम के उप-कप्तान

 नई दिल्ली 
 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को नई जिम्मेदारी मिली है और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं इसलिए ब्रॉड टीम के उप-कप्तान बनाए गए हैं। दो मैचों की सीरीज 2 जून यानी बुधवार से शुरू हो रही है। इंग्लैंड इस सीजन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले की मेजबानी करेगा और फिर भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से हो रही है।

इस सीरीज के लिए आईपीएल 2021 में खेले जोस बटलर को आराम दिया गया है, वरना उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता था। इसके अलावा उप-कप्तान के दौड़ में अनुभवी जेम्स एंडरसन भी थे, लेकिन उनके नाम पर विचार नहीं किया। एंडरसन को 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ उप-कप्तान बनाया गया था। ब्रॉड की बात करें तो उन्हें कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने अपने देश की ओर से साल 2011 से 2014 के बीच 27 टी-20 और 3 वनडे मैच में कप्तानी की है।

स्टुअर्ट ब्रॉड के इंटरनेशनल करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने 14 साल पहले 2006 में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 146 टेस्ट में 517 विकेट लिए हैं। 18 बार पांच और तीन बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने 121 वनडे में 178 विकेट जबकि 56 टी-20 में 65 विकेट झटके हैं। हालांकि उन्होंने 2016 के बाद से वनडे और टी-20 मैच नहीं खेला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here