आसानी से फोल्ड हो जाते हैं ये लैपटॉप टेबल, अब बेड पर बैठकर काम करने में भी आएगा मजा

वर्क फ्रॉम का समय चल रहा है, इस समय बच्चों की क्लासेज भी ऑनलाइन चल रही हैं। ऐसे में सब कम्फर्ट के साथ काम करना चाहते हैं, फिर चाहे फिल्में या गेमिंग ही क्यों न करनी हो! यहीं Multi-Purpose Laptop Table काम आते हैं, जिनका इस्तेमाल स्टडी टेबल, फूड टेबल, रीडिंग टेबल, टेबल ट्रे, राइटिंग टेबल, काउच डेस्क की तरह किया जा सकता है।

ये मल्टीफंक्शन टेबल आपके पोस्चर को भी सुधारकर आपकी आंखों के लेवल को ऊपर करके गर्दन और पीठ पर पड़ने वाले दबाव को कम करते हैं। पाउडर कोटेड मेटल ट्यूब और हाई क्वालिटी इंजीनियर्ड वुड टॉप बोर्ड के बने ये लैपटॉप टेबल ड्यूरेबल हैं।

OFIXO Multi- purpose Laptop Table :

इस Multi-Purpose Laptop Table को असेम्बल करने की जरूरत नहीं है। आप इसकी मदद से अपने कम्फर्टेबल बेड पर लेटकर टीवी देख सकते हैं। इस टेबल पर लैपटॉप, टैबलेट और फोन सब फिट हो जाएगा। आप इस पर आर्ट्स और क्राफ्ट का काम सोफ़ा पर बैठे हुए कर सकते हैं। पाउडर कोटेड मेटल ट्यूब और हाई क्वालिटी इंजीनियर्ड वुड टॉप बोर्ड का बना यह लैपटॉप टेबल कम्प्रेशन रेसिस्टेंस भी है। 

Trade Zone Laptopp Bed Desk :

इस Multi-Purpose Laptop Table का साइज 23 इंच गुना 15 इंच है, जो बड़े साइज एक लैपटॉप को रखने के लिए परफेक्ट है। यह डेस्कटॉप दो ग्रूव्स के साथ डिजाइन किया गया है, सर्कुलर ग्रूव इस्तेमाल वॉटर कप और लिनीयर ग्रूव का इस्तेमाल किताबें, आईपैड या मोबाईल फोन रखने के लिए किया जा सकता है। यह लैपटॉप टेबल हाई क्वालिटी एमडीएफ का बना हुआ है, जो सेफ और एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी है। टेबल का बेस मजबूत आयरन/ अल्युमिनियम ट्यूब का है, जो वॉटर रेसिस्टेंट है। 

Home multi-Purpose Laptop Table :

यह Multi-Purpose Laptop Table न सिर्फ लैपटॉप तबेल बल्कि टीवी डिनर ट्रे, सरविंग टेबल, स्टैन्डिंग डेस्क, बुक राइटिंग डेस्क, टैबलेट होल्डर की तरह भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यह 5 साल की उम्र के छोटे बच्चे से लेकर 80 साल तक की उम्र के बुजुर्ग क्स इस्तेमाल के लिए सही है। यह एक स्मूद सरफेस वाला लैपटॉप टेबल है, जो पाउडर कोटेड मेटल ट्यूब और हाई क्वालिटी इंजीनियर्ड वुड बोर्ड से बना है। यह एक बढ़िया एडजस्टेबल और पोर्टेबल लैपटॉप टेबल है। 

Foldable Bed Laptop Table :

पिंक कलर का यह Multi-Purpose Laptop Table बेड और फ्लोर दोनों जगह रखकर काम करने के लायक है। यह आपकी आंखों के लेवल को ऊपर करके गर्दन और पीठ पर पड़ने वाले दबाव को कम करता है। इसका प्रयोग आप ऑफिस, घर और होम ऑफिस सबके लिए कर सकते हैं। यह एक स्टर्डी और साइन्टिफिक कन्स्ट्रक्शन वाला मल्टी फंक्शनल लैपटॉप है, जो प्रिंटर, लैपटॉप और डेस्क ऑर्गनाइजर जैसी हेवी चीजों को अफोर्ड कर सकता है। 

Multipurpose Laptop Table :

यह फोल्डेबल और पोर्टेबल Multi-Purpose Laptop Table काम, पढ़ाई, गेम्स और खाने के लिए परफेक्ट है। इसके लेग्स आसानी से फोल्ड हो जाते हैं ताकि आप इसे दरवाजे के पीछे या घर के किसी कोने में आसानी से रख सकें। स्टर्डी MDF सॉलिड बोर्ड और इंपोर्टेड डेकोरेटिव अपर से बना यह लैपटॉप टेबल ड्यूरेबल और स्क्रैच प्रूफ है। इसे कैरी करने में भी दिक्कत नहीं होती है और इसका इस्तेमाल कैम्पिंग और पिकनिक के लिए भी किया जा सकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here