आरी तुतारी : ”डस्टबिन में चिट्ठी” मंत्री-विधायक की गुजारिश पर नजरें फिरी 

आरी तुतारी /कुलदीप 

पुलिस विभाग में हुए बदलाव ने मंत्री-विधायकों की बातों को दरकिनार कर  दिया. लगभग 300 पुलिस विभाग में  टीआई और एसआई के ट्रांसफर हुए. लिकेन मुख्यालय ने मंत्री-विधायकों गुजारिश पर नजरें नहीं डाली. अनुरोध पत्र की जगह  ‘डस्टबिन  में चिट्ठी ’. ले ली  । इस सब को लेकर कार्यकर्ता और मंत्रियों और विधायकों में भारी शिकायत है. बात उठेंगी तो दूर तक जाएगी।

कुछ मंत्रियों ने आवाज बुलंद करने के संकेत दिए हैं. बताते हैं कि मंत्री, संसदीय सचिवों समेत कुछ विधायकों ने अपने लोगों के मनचाहा ट्रांसफर के लिए चिट्ठी लिखी थी. इन चिट्ठियों के आधार पर गृह विभाग ने अनुशंसा पत्र की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेजी.उम्मीद थी कि ट्रांसफर लिस्ट में अपने लोगों को मंजूरी मिलेगी, लेकिन ट्रांसफर लिस्ट आई तो मंत्रियों-विधायकों के किसी भी व्यक्ति के नाम नहीं थे .

इन जनप्रतीनिधि का गुस्सा पुलिस मुख्यालय पर फुट पड़ी है. इन लोगों के गुस्से का पारा कम होगा या गुस्सा का ताप  बढ़ेगा ये भविष्य के गर्भ में है .

”आगे कुआँ पीछे खाई”