लंदन
ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन के संस्थापक और मालिक जेफ बेजोस कंपनी के CEO पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। आज से वो अब कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नहीं रहेंगे। एंडी जेसी कंपनी में जेफ बेजोस की जगह लेंगे। एंडी फिलहाल अमेजन के वेब सर्विसेज़ के प्रमुख हैं । हालांकि, सीईओ पद छोड़ने के बाद बेजोस अमेजन के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे। जेफ बेजोस अपने नए करियर पर फोकस करेंगे। जोस अब अपनी अन्य परियोजनाओं में ज्यादा समय देंगे। वह स्पेस उड़ान भरने की योजना में हैं। साथ ही कल्याणकारी कार्यों और अन्य प्रयासों पर ज्यादा फोकस करेंगे।
इसी साल फरवरी में अमेजन से संस्थापक जेफ बेजोस ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को लिखी गई एक चिट्ठी में कहा था कि वो 'अमेजन के अहम प्रोजेक्ट्स' से जुड़े रहेंगे, लेकिन अब उनका फोकस उनके फिलेन्थ्रॉपिक इनीशिएटिव्स यानी कल्याणकारी योजनाओं डे वन फंड और बेजोस अर्थ फंड पर होगा। जेफ बेजोस इस महीने अपनी कंपनी की स्पेस फ्लाइट में स्पेस की उड़ान भरकर इतिहास रचने की योजना बना रहे हैं। अमेरिका में बेजोस को धरती पर लौटने या नहीं लौटने को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।
बता दें कि 57 साल के बेजोस ने 1994 में एक छोटे से गैराज से अमेजन की शुरुआत की थी और आज ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी बन गई। ऑनलाइन रिटेल में अमेजन का सबसे बड़ा नाम है। अमेजन ग्रोसरी, स्ट्रीमिंग सर्विसेज, टीवी, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहित कई क्षेत्रों में कारोबार कर रही है। बेजोस अमेजन के अलावा निजी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के मालिक भी हैं। अब वह स्पेस में जाने की तैयारी कर रहे हैं।