अनुप्रभा फाउंडेशन ने मनाया डिजिटल तीज उत्सव

रायपुर,

रायपुर की सामाजिक संस्था अनुप्रभा फाउंडेशन छतीसगढ़ अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने भारतीय त्योहार तीज को यादगार बनाने डिजिटल तीज कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया जिसमें घर बैठे अपनी तीज से जुड़ी 2 फोटो भेजनी थी। इस कार्यक्रम की आयोजन करता आयुषी तिवारी के नेतृत्व में प्रोग्राम को ध्यान में रखकर अनेक कैटेगरी रखी गई थी जिसमें सर्वप्रथम तीन तीज क्वीन रही जिसकी विजेता प्रथम आयुषी दास, दूसरी पारुल राठौर,तृतीय लक्ष्मी सतीश जिल्हरे रही। बेस्ट मेहंदी का टाइटल सुनीता तिवारी, बेस्ट ड्रेसअप का टाइटल रिचा शर्मा, बेस्ट हेयरस्टाइल अभिलाषा अग्रवाल, बेस्ट मेकअप पूजा चौहान, बेस्ट ज्वेलरी टाइटल स्वाति राव को मिला। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती महुआ मजूमदार रही, कार्यक्रम का निर्णय शहर की जानी मानी ब्यूटीशियन श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा द्वारा लिया गया एवं कार्यक्रम का आयोजन तथा संचालन आयुषी तिवारी ने किया। अनुप्रभा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अमृता श्रीवास्तव जी ने सभी महिलाओं को कुछ न कुछ टाइटल देकर तथा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया, सभी महिलाएं टाइटल पाकर अति खुश नजर आई आने वाले कुछ दिनों में सभी महिलाओं को मंच पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य जो महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं वह घर में ही अपने लिए समय निकाल पाए और अपने आप को अप्रिशिएट कर पाए इसी को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here