अडानी ग्रुप की मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार

मुंबई

गुजरात के उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी समूह निरंतर नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है. अडानी ग्रुप अब भारत का तीसरा ऐसा कारोबारी समूह बन गया है जिसका शेयर बाजार में मार्केट कैप 100 अरब डॉलर को पार कर गया.

मंगलवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. इसकी वजह से बीएसई पर अडानी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 106 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया. अरब से डॉलर से ज्यादा हो गया. इस तरह से भारत में अडानी समूह अब सिर्फ टाटा ग्रुप और रिलायंस ग्रुप से ही पीछे है.

सभी कंपनियोंं में तेजी  

मंगलवार को कारोबार के अंत में अडानी एंटरप्राइजेज 7.67 फीसदी की तेजी के साथ 1225.55 रुपये पहुंच गया. इसके साथ ही इसका मार्केट कैप बढ़कर 1,34,787.22 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसी तरह वहीं अडानी टोटल गैस का शेयर करीब 3.44 फीसदी की बढ़त के साथ 1204.35 रुपये पर पहुंच गया. अडानी गैस का मार्केट कैप बढ़कर करोड़ 1,32,455.63 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

अडानी समूह की एक और कंपनी अडानी ट्रांसमिशन 1.25 फीसदी की तेजी  के साथ 1109.90 रुपये और अडानी पोर्ट्स 12.84 फीसदी की तेजी के साथ 837.45 रुपये पर पहुंच गया. अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप बढ़कर 1,70,149.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन का मार्केट कैप बढ़कर 1,22,067.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

बढ़ता मार्केट कैप

इसके अलावा अडानी पावर करीब 4.96 फीसदी की तेजी के साथ 98.40 रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी 2.22 फीसदी की तेजी के साथ 1194.55 रुपये पर पहुंच गया है. अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 1,86,829.33 करोड़ रुपये और अडानी पावर का मार्केट कैप 37,952.28 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

इस तरह अडानी समूह की सभी छह लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 7,84,239 करोड़ रुपये यानी करीब 106.75 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here