अखंड ब्राह्मण समाज के द्वारा शरदोत्सव एवं भाईदूज समारोह का आयोजन 31 अक्टूबर को विप्र भवन में होगा

रायपुर।

WhatsApp Image 2021 10 30 at 8.43.31 PM छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों की बैठक में संस्थापक पं योगेश तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति भारती किरण शर्मा के अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं  सदस्यो द्वारा सर्वसम्मत्ति से सनातन संस्कृति रक्षार्थ एवं उत्थान हेतु विभिन्न तीज त्योहार के उत्सव को पूर्ण रीति रिवाज एवम पारंपरिक तरीके से कार्यक्रम को सामूहिक आयोजन करने का निर्णय लिया गया इसी कड़ी में 31 अक्टूबर को विप्र भवन समता कॉलोनी में शरदोत्सव संग भाईदूज के कार्यक्रम आयोजित है । संगठन के नारी शक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निशा तिवारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे से आयोजित है, जिसमे 10 .30  बजे से 11.10 तक, रंगोली 11.20 से 11.50 तक, पेंटिग 12 से 12.30 तक, मेहंदी एवम 1 बजे 3 बजे तक बच्चो की एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी । 3.30 से 5 बजे तक पुरस्कार वितरण तथा शाम 5 बजे संगठन के बहनों के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित संगठन एवं  समाज के समस्त भाइयों के तिलक आरती पश्चात भेंट प्रदान कर भाईदूज के उपलक्ष्य में अग्रिम भ्रातृ पूजन का आयोजन किया जाएगा रात्रि 7 बजे भोजन प्रसादी वितरण किया जावेगा  ।
उपरोक्त बैठक में श्रीमती सरिता तरुण शर्मा,श्रीमती हेमलता शुक्ला ,श्रीमती नेहा शर्मा,श्रीमती माही शर्मा ,पं योगेश तिवारी,कमलेश शर्मा,प्रकाश दीवान,आई पी शर्मा ,सत्यप्रकाश दाश एवम अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here