बीमाकर्मियों के संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 24 से रायपुर में

रायपुर,

बीमा कर्मियों के अ. भा. संगठन आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक 24 से 26 जुलाई तक रायपुर में आयोजित की जा रही है। इसमे जीवन बीमा एवं आम बीमा उद्योग के देश भर के 200 नेतृत्वकारी साथी शिरकत करेंगे। बैठक की मेजबानी रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन द्वारा की जा रही है। वी आई पी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला में होनेवाली इस बैठक की जोर शोर से तैयारियां जारी है। बैठक का समापन 26 जुलाई की शाम 5 बजे एल आई सी के पंडरी स्थित रायपुर मंडल कार्यालय में बीमा कर्मियों की एक विशाल आमसभा के माध्यम से होगा। इसमें बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी दी जायेगी। आर डी आई ई यू के महासचिव काम. सुरेंद्र शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि एल आई सी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किये जाने, आम बीमा उद्योग में वेतन पुनर्निर्धारण हेतु जारी संघर्ष तथा एल आई सी में आगामी 1 अगस्त से देय होने जा रहे नये वेतन पुनर्निर्धारण की पृष्ठभूमि में यह बैठक महत्वपूर्ण होने जा रही है। यह बैठक रायपुर की धरती से राष्ट्रीयकृत बीमा उद्योग को बचाने तथा स्टाक मार्केट में सूचीबद्ध होने के बाद पालिसी धारकों के हितों को सुरक्षित रखने के संघर्ष को तेज करने का आव्हान करेगी।

जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि यह बैठक देश के मेहनतकश आंदोलन के समक्ष उपस्थित आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र की चुनौतियों का विस्तृत विश्लेषण करेगी। केंद्र सरकार की नीतियों ने देश के समस्त सार्वजनिक व सरकारी क्षेत्र के उद्योगों की अंधाधुंध बिक्री के रास्ते खोल दिये है। सरकारी क्षेत्रों की औने पौने दरों में जारी नीलामी ने देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता व जनतंत्र दोनों के लिए खतरा पैदा कर दिया है। विशेषकर एल आई सी का आई पी ओ जारी कर इस महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थान के निजीकरण के रास्ते को भी सुगम बना दिया गया है। आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन ने एल आई सी के आई पी ओ जारी होने के बाद पालिसी धारकों एवं जनता को आश्वस्त करने के लिये एक शक्तिशाली अभियान छेड़ने की घोषणा की है ताकि एल आई सी को सार्वजनिक क्षेत्र में सुरक्षित रखते हुए पालिसिधारकों के निवेश को भी सुरक्षित रखने की गारंटी दी जा सके। बैठक में राष्ट्रीयकृत बीमा उद्योग के साथ ही देश की जनता के समक्ष विद्यमान चुनौतियों पर भी गंभीर चर्चा की जायेगी और आंदोलन व संगठन को मजबूत बनाने व्यापक कार्य योजना तैयार की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here