पीएम मोदी ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत आने का निमंत्रण दिया…विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डेमोक्रेसी के रूप में भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर

नई दिल्ली.

अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से वाशिंगटन डीसी में मुलाकात से पहेल संयुक्त बयान जारी किया। मुलाकात से पहले पीएम मोदी और कमला हैरिस ने संयुक्त बयान करते हुए एक-दूसरे का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कमला हैरिस की तारीफ करते हुए उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया। पीएम मोदी ने शानदार स्वागत के लिए कमला हैरिस और अमेरिका का आभार व्यक्त किया।E v7IZVUAgnxvA

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका वाशिंगटन डीसी में स्वागत करना मेरे लिए बहुत बड़े गर्व की बात है। इतिहास गवाह है कि जब भी हम दोनों देश एक दूसरे के साथ खड़े हुए हैं, दोनों देशों ने खुदको ज्यादा सुरक्षित, मज़दूत और समृद्ध समझा है।

 

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि भारत वैक्सीनेशन के लिए दूसरे देशों के लिए महत्वपूर्ण स्त्रोत रहा है। भारत जल्द ही वैक्सीन के निर्यात की फिर से शुरूआत करने वाला है, मैं इसका स्वागत करती हूं। भारत में रोज़ 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जो बहुत ही प्रभावशाली कदम है।

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं गर्मजोशी से मेरा और मेरे प्रतिनिधि मंडल के स्वागत के लिए आपका आभारी हूं। कुछ महीने पहले टेलीफोन से आपसे विस्तार से बात करने का मौका मिला था। वो समय था जब भारत कोविड की दूसरी लहर से बहुत पीड़ित था। उस समय आप ने जिस तरह से आत्मीयता से भारत की चिंता की, जो सहायता के लिए कदम बढ़ाए उसके लिए मैं एक बार फिर आपका आभार व्यक्त करता हूं।

विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डेमोक्रेसी के रूप में भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर हैं। हमारे मूल्यों में समानता है। हमारा तालमेल और सहयोग भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। आपकी विजय यात्रा ऐतिहासिक है। भारत के लोग भी चाहेंगे कि भारत में आपकी इस ऐतिहासिक विजय यात्रा को सम्मानित करें, आपका स्वागत करें, इसलिए मैं आपको विशेष रूप से भारत आने का निमंत्रण देता हूं। उस समय अमेरिका की सरकार, कंपनियां और भारतीय समुदाय सभी मिलकर भारत की सहायता के लिए एकजुट हो गए थे।