IPL 2021: KKR vs MI मुंबई को सात विकेट से मात दी…युवा ने मुंबई को चटाई धूल , बुमराह-बोल्ट की हुई पिटाई

वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने खेली शानदार पारियां.

नई दिल्ली

IPL 2021 : कोलकाता नाइट राइडर्स KKR ने गुरुवार को एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए आईपीएल 2021  में जीत हासिल की है. अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता ने मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस MI को सात विकेट से मात दी. कोलकाता के गेंदबाजों खासकर लॉकी फर्ग्यूसन ने मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. इस लक्ष्य को कोलकाता ने युवा बल्लेबाजों के दम पर – ओवरों में विकेट खोकर हासिल कर लिया. कोलकाता के लिए उसके दो युवा बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया और मुंबई के ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर के अनुभवी गेंदबाजों की एक न चलने दी. कोलकाता के राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अर्धशतकीय पारियां खेल टीम की जीत की इबारत लिखी. अय्यर ने 53 रन बनाए. त्रिपाठी ने 74 रन बनाए. इस जीत के बाद कोलकाता अंकतालिका में चौथे स्थान पर गई है.

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को शुभमन गिल और वेंकटेश ने ठोस शुरुआत दी. इन दोनों ने तीन ओवरों में 40 रन जोड़े. जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर गिल को बोल्ड कर मुंबई को पहली सफलता दिलाई. गिल ने नौ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए. इसके बाद भी वेंकटेश ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखी. छह ओवर का पावरप्ले खत्म होने के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 63 रन था.

दूसरे मैच में ही अर्धशतक

ये वेंकटेश का दूसरा ही आईपीएल मैच है और इसी मैच में उन्होंने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक भी जमा दिया. उन्होंने 25 गेंदों पर अपना पचास रन पूरे किए. वेंकटेश को राहुल त्रिपाठी का अच्छा साथ मिला. त्रिपाठी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. त्रिपाठी ने बुमराह पर छक्का लगातार अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन त्रिपाठी का अर्धशतक पूरा होने के बाद वेंकटेश पवेलियन लौट लिए. बुमराह ने उन्हें 128 के कुल स्कोर पर बोल्ड मारा. वेंकटेश ने 30 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से शानदार पारी खेली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. कप्तान ऑयन मॉर्गन सात रनों की ही योगदान दे सके. वह भी बुमराह का शिकार बने. त्रिपाठी ने 74 रनों की पारी खेली. त्रिपाठी ने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के लगाए.

मुंबई की पारी

इससे पहले, क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 30 गेंद में 33 रन बनाकर शानदार शुरुआत की. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे . स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या लगातार दूसरे मैच से बाहर रहे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं .रोहित ने चौथे ओवर में स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को लगातार दो चौके लगाए . दूसरे छोर पर डिकॉक ने 42 गेंद में 55 रन की पारी खेली . उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन को मैच का पहला छक्का जड़ा . छठे ओवर में आए प्रसिद्ध कृष्णा को डिकॉक ने उनके पहले ही ओवर में दो छक्के लगाकर 16 रन लिये . उस समय स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन था . डिकॉक ने आंद्रे रसेल को लगातार दो चौके लगाये .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here