एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज जीते

cup
Zimbabwe and West Indies win in ODI World Cup qualifiers

हरारे,(भाषा)  कप्तान क्रेग एर्विन की नाबाद 121 रन की पारी से जिम्बाब्वे ने रविवार को यहां एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर में अपना अभियान नेपाल पर आठ विकेट की आसान जीत से शुरू किया।.

वेस्टइंडीज ने चार खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर अमेरिका को 39 रन से शिकस्त दी।

जॉनसन चार्ल्स (66), शाई होप (54), रॉस्टन चेज (55) और जेसन होल्डर (56) के अर्धशतकों से 49.3 ओवर में 297 रन बनाने के बाद गजानंद सिंह (नाबाद 101) की नाबाद शतकीय पारी के बाद भी अमेरिका को सात विकेट पर 258 रन पर रोक दिया।

नेपाल ने सलामी बल्लेबाजी कुशल भुर्तेल के 99 रन के दम पर आठ विकेट पर 290 रन बनाये लेकिन जिम्बाब्वे ने एर्विन और शॉन विलियम्स (नाबाद 102) के बीच तीसरे विकेट के लिए 164 रन की अटूट साझेदारी से आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

भाषा आनन्द

आनन्द

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here