बस्तर के चार जिलों में शुक्रवार को आयोजित होगा “आपकी पूंजी आपका अधिकार” शिविर

Your Capital Your Rights
Your Capital Your Rights

रायपुर: Your Capital Your Rights: वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने, नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूक करने तथा विभिन्न वित्तीय समावेशन योजनाओं के तहत उपलब्ध अधिकारों और लाभों की जानकारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “आपकी पूंजी आपका अधिकार” शिविर शुक्रवार, 05 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे बस्तर के चार जिलों—बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर और सुकमा—में आयोजित किया जाएगा।

बीजापुर में शिविर जिला कलेक्टर कार्यालय प्रांगण में आयोजित होगा। कांकेर में इसका आयोजन जिला पंचायत मीटिंग हॉल में किया जाएगा।

Your Capital Your Rights: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को विशेष रूप से लाभान्वित करेगी

Your Capital Your Rights: नारायणपुर जिले में शिविर डी.पी.आर.सी. भवन (जिला पंचायत के समीप) में आयोजित होगा, जबकि सुकमा में यह कार्यक्रम जिला पंचायत मीटिंग हॉल में संपन्न होगा। यह पहल ग्रामीण परिवारों, महिला स्वयं-सहायता समूहों, छात्रों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को विशेष रूप से लाभान्वित करेगी।

शिविर के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों, बैंकों और वित्तीय साक्षरता टीमों के प्रतिनिधि स्थल पर ही परामर्श, सहायता और आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन की सुविधा प्रदान करेंगे।

Your Capital Your Rights: नागरिकों को बैंक खाते खोलने, आधार लिंकिंग, डिजिटल लेनदेन, तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसे केंद्रीय योजनाओं के लाभ प्राप्त करने संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अतिरिक्त सुरक्षित बैंकिंग, साइबर सुरक्षा, बचत एवं निवेश तथा शिकायत निवारण तंत्र पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

Your Capital Your Rights: भारत सरकार छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे “आपकी पूंजी आपका अधिकार” शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और औपचारिक बैंकिंग प्रणाली तथा वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं।

Read More :  रइपुर म विराट अउ रुतुराज के दनादन सैकड़ा


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार